CM नितीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अनोखे ढंग से जन्मदिन की दी बधाई, इस मौके पर 425 लोगो को दिया नियुक्ति पत्र

CM नितीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाकर दी जन्मदिन की बधाई, इस मौके पर नियुक्ति पत्र भी वितरण किया
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 33 वां जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उन्हें अनोखे ढंग से जन्मदिन की बधाई दी। CM नितीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही वहां पर मौजूद लोगो से चिल्लाकर कहा खड़े होकर बधाई दीजिये। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी नितीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
दरअसल मुख्यमंत्री नितीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां प्रोद्द्योगिकी विभाग एवं पंचायती राज विभाग की और से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह था। उसी दौरान नितीश कुमार ने तेजस्वी यादव को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी और वहां मौजूद सभी लोगो से खड़े होकर जन्मदिन की बधाई देने को कहा।
अलपसंख्यक कल्याण विभाग के तरफ से आयोजित कार्यक्रम में CM नितीश कुमार ने केंद्र पर किया जोरदार हमला
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 425 लोगो को नियुक्ति पत्र भी वितरण किये। जिसम विज्ञान और प्रोद्द्योगिकी विभाग से जुड़े पॉलिटेक्निक कालेज के 281 सहायक प्राध्यापकों को और 144 प्रखंड पंचायती राज के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम और साइंस टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।