मेरठ में महिला शिक्षक के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, तीन छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज

मेरठ: यूपी के मेरठ में स्कूल के अंदर और बाहर 3 छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रों ने महिला टीचर से छेड़छाड़ की और ‘आई लव यू मेरी जान ‘ कहा और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तीनो छात्रों के खिलाफ महिला शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराया है। अश्लील टिप्पणी, हत्या की धमकी और आईटी एक्ट के तहत धारा के तहत तीनो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों के साथ एक की बहन भी इस आरोप में शामिल है।
#मेरठ: यूपी के मेरठ में स्कूल के 3 छात्रों द्वारा महिला शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ का आया मामला। छात्रों ने छेड़छाड़ का वीडियो किया वायरल, तीनो छात्रों के खिलाफ महिला शिक्षिका ने कराया शिकायत दर्ज #Watch #Video pic.twitter.com/37L6N6FQ8x
— Big Bharat (@Big_Bharat) November 27, 2022
शिक्षिका ने बताया कि ये 3 छात्र उसके साथ स्कूल में और बाहर सड़क पर भी छेड़खानी करते हैं। एक आरोपी की बहन भी उनका साथ देती है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह तनाव में थी। छात्रों की इस हरकत से सामाजिक और पारिवारिक जीवन भी खराब हो रहा है। शिक्षिका ने तीनों छात्रों और छात्रा की बहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीओ किठौर शुचिता सिंह ने बताया, “शिक्षक की शिकायत पर तीनों आरोपी छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट उल्लंघन और छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। साथ ही बहन से भी पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।”