पति ने अपनी ही पत्नी को हथौड़े से सर फोड़कर मार डाला, बेटे ने लगाया आरोप, पति गिरफ्तार

नालंदा: बिहार नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पति ने ही पत्नी को हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। पत्नी का नाम रेखा देवी है जिसकी उम्र 35 वर्ष है। वही हत्यारा पति का नाम श्रवण कुमार सिंह है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।
बिग भारत ट्वीटर को फॉलो करे
पूरा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा बेरौटी गांव का है। रेखा देवी के बेटे दिलखुश कुमार ने बताया कि वह बीती रात दूसरे कमरे में सो रहा था। तभी अचानक आवाज हुई, वह उठकर बाहर निकला तो देखा कि अंधेरे में कोई भाग रहा है। कमरे में झांक कर देखा तो उसकी मां का शव संदिग्ध हालत पड़ा हुआ है, सिर से खून बह रहा था। हथौड़े से सिर पर वार कर उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी। इसके बाद उसने इस बात की खबर आस-पड़ोस के लोगों को दी।
स्थानीय लोगो ने बताया कि श्रवण सिंह हमेशा नशे में रहता था। आए दिन उसके घर में इसी बात को लेकर पत्नी से वाद-विवाद होता रहता था। बीती रात उसने हथौड़े से सिर पर मार पत्नी की हत्या कर दी और और पड़ोस के एक घर के बाहर बने शौचालय में जाकर छुप गया।
चिराग पासवान ने बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्र का संकल्प पर उठाया सवाल, कहा देश संविधान से ही चलेगा
मौके पर हथौड़ा बरामद
दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने के मुताबिक हत्या की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके से हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।