संपर्क क्रांति ट्रेन के AC कोच में युवक की शर्मनाक करतूत, बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर कर दी पेशाब

झांसी: मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक शराबी युवक ने बहुत ही शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया। युवक ने बुजुर्ग वैज्ञानिक समेत उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया। बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना। जब दंपती ने शोर मचाया तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा और ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
दरअसल, बनारस हिंदू विवि से रिटायर्ड वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ छतरपुर में अपने रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इसके बाद दोनों छतरपुर से हरपालपुर स्टेशन पहुंचे। फिर उनको हरपालपुर से हजरत निजामुद्दीन जाना था। जिसके लिए गाड़ी संख्या 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रात 10:06 बजे दंपती एसी कोच की लोअर बर्थ में यात्रा कर रहे थे।
बताया जा रहा है इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रीतेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी। जिसके बाद बुजुर्ग दंपती ने शोर मचाया और इसकी सूचना टीटीई को दे दी।
Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, खतरनाक लग रही है कंगना फाइटर पायलट अवतार में
फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में झांसी स्टेशन आने के बाद यात्रियों ने हो हल्ला मचाया तो आरपीएफ और जीआरपी के जवान वहां पहुंचे। जिसके बाद यात्रियों और बुजुर्ग की शिकायत पर रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया।