Big Bharat-Hindi News

पोर्न स्टार मिया खलीफा का “हमास” के पक्ष में समर्थन के बाद कनाडा की कंपनी ने उनसे कांट्रेक्ट तोडा, इसपर मिया खलीफा ने भी दिया जबाब 

पोर्न स्टार मिया खलीफा का “हमास” के पक्ष में समर्थन के बाद कनाडा की कंपनी ने उनसे कांट्रेक्ट तोड़ दिया जिसके बाद  मिया खलीफा ने भी पलटकर जबाब  दिया कहा “मै  लेबनानी हूं और तुम क्या पागल हो, जो मुझसे उम्मीद कर रहे हो कि मैं अपने लोगों के खिलाफ खड़ी रहूं और मेरी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दूं।

World: सोशल मीडिया पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं ऐसे में पोर्न स्टार मिया खलीफा ने हमास का समर्थन किया और खुलकर इजराइल के खिलाफ ट्वीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद से मिया खलीफा का समर्थन करना भारी पड़ गया। कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो ने मिया के साथ करोड़ों की डील तोड़ दी। जिसके बाद पोर्न स्टार ने भी दो टूक में जवाब दे दिया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

दरअसल मिया खलीफा ने ट्वीट कर कहा, “क्या कोई फिलिस्तीन के स्वतंत्रता सेनानियों से कह सकता है कि वे अपने फोन को पलटे और क्षैतिज (Horizontal) फिल्म बनाएं। मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह बयान किसी भी तरह से हिंसा के प्रसार को बढ़ावा नहीं दे रहा है, मैंने विशेष रूप से स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में कहा है क्योंकि फिलिस्तीनी नागरिक यही हैं… हर दिन आजादी के लिए लड़ रहे हैं।

कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट से किया बहार

मिया खलीफा के इतना ट्वीट करते ही एक कनाडा की कंपनी ने उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। कंपनी न ट्वीट कर कहा यह बहुत ही भयावह ट्वीट है मिया खलीफ़ा। आप को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया समझें। बिल्कुल घृणित, घृणित से परे, कृपया विकास करें और एक बेहतर इंसान बनें। यह तथ्य कि आप मृत्यु, बलात्कार, मारपीट और बंधक बनाने को नज़रअंदाज कर रहे हैं, वास्तव में घृणित है। कोई भी शब्द आपकी अज्ञानता को स्पष्ट नहीं कर सकता।

किंग खान को मिली जान से मारने की धमकी, महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा बढ़ाकर Y+ किया।

हमें इंसानों को एक साथ आने की जरूरत है, खासकर त्रासदी की स्थिति में। मैं आपके लिए एक बेहतर इंसान बनने की प्रार्थना करता हूं। हालाँकि, ऐसा स्पष्ट रूप से लगता है कि आपके लिए बहुत देर हो चुकी है।

कंपनी को दिया जबाब

इसके बाद कंपनी से जुड़े आदमी को जवाब देते हुए मिया खलीफा ने कहा कि ‘मुझसे अपनी कंपनी के लिए निवेश की भीख मांगने से पहले रिसर्च किया होता तो तुझे पता होता कि मैं लेबनानी हूं और तुम क्या पागल हो, जो मुझसे उम्मीद कर रहे हो कि मैं अपने लोगों के खिलाफ खड़ी रहूं और मेरी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दूं। ” रख अपनी दो कौड़ी की कंपनी, जिसे न तो उद्देश्य पता है और न ही डायरेक्शन, मेरे लोग खुली जेल में रह रहे हैं, उन्हें मारा, पीटा जा रहा है, उनका कत्लेआम हो रहा है। और उसका 4K फुटेज मेरे पास है। दुनिया के किसी भी कोने में उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे लोगों के साथ मैं खड़ी हूं। हमेशा रहूंगी।

Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, खतरनाक लग रही है कंगना फाइटर पायलट अवतार में

मिया खलीफा आज अपना करोड़ों दांव पर लगाकर खुलकर लेबनान और फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ी है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष में दोनों तरफ से लोग मर रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीन की जमीन पर जबरन कब्जे से पैदा हुआ जख्म, आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और मिया खलीफा उसका उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *