उत्तरकाशी में 50 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, फंसे हुए मजदूरों को भोजन पानी दिया जा रहा है।

उत्तरकाशी: दिवाली के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन टनल धंसने से 40 मजदूर अभी भी फंसे है। बचाव अभियान जारी है। 50 घंटे बीत चुके है । सबसे अच्छी खबर ये है सभी मजदूर सुरक्षित है और उन्हें भोजन पानी दिया जा रहा है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इस मामले में अधिकारियों ने सोमवार को आश्वासन दिया कि चारधाम मार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी 40 श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें भोजन और पानी भेजा जा रहा है, बताया जा रहा है आज शाम तक सभी मजदूरों को निकालने कि संभावना है। इस बचाव अभियान में 200 जवान जुटे है , ड्रिल मशीन और 900 mm की स्टील पाइप कि सहायता ली जा रही है। इस पाइप के जरिये मजदूरों को बहार निकलने के लिए रास्ता तैयार किया जायेगा।
बता दे ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा रविवार को धंस गया था । इस टनल में 40 मजदूर फंसे हुए है। घटना की जानकारी मिलने के बादराहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था जो अभी तक जारी है।