सोनपुर मेला देख कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

सोनपुर मेला देख कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर: सोनपुर से मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वही उसके साथ बैठा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की खबर सुनने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला फाकुली ओपी थाना क्षेत्र का है
ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के फाकुली ओपी थाना क्षेत्र के फकुली चौक का है जहां मुजफ्फरपुर के बरियारपुर ओपी थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद मुराद अपने एक दोस्त के साथ सोनपुर मेला घुमने गये थे। मेला देखने के बाद बाइक से घर की और लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाईक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घटना की सूचना पर पहुंची फकूली ओपी थाना की पुलिस ने दोनों युवक को इलाज़ के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज़ के दौरान 18 वर्षीय मोहम्मद मुराद की मौत हो गई। वही इस घटना में मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मोहम्मद तनवीर की हालत नाजुक बनी हुई है। तनवीर का इलाज चल रहा है।
Salman Khan को मिली फिर से धमकी, कहा – मौत को बीजा कि जरुरत नहीं पड़ती।
मामले की जानकारी देते हुए फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के फकूली चौक पर एक बस ने बाईक को टक्कर मार दी जिसमे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए जिनको इलाज़ के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा ईलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई वही दूसरे युवक का ईलाज चल रहा है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।