केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई निष्कर्ष नहीं: मध्य प्रदेश के किसान संगठन ने दिल्ली जाने का क्या फैसला

कृषि कानून के खिलाफ आज छठे दिन भी लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी रहा। किसानों ने नोएडा सेक्टर-15 से मयूर विहार एक्सटेंशन तक पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया। न्यू अशोक नगर में भी जाम किया हुआ है। डीएनडी से घूमकर लोगों को जाना पड़ रहा है।
अब मध्यप्रदेश में भी ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के संगठन ने कल आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने का फैसला किया है और साथ ही किसानों से भी आग्रह किया है कि हमारे साथ मिलकर आवश्यक वस्तु को भी ले जाएं।
Madhya Pradesh: Farmers from Gwalior rural area says they will march towards Delhi to join the movement tomorrow.
“The farmer's organisations have decided to leave for Delhi tomorrow. I urge fellow farmers joining us to carry essential items,” says a farmer. #FarmLaws pic.twitter.com/xbWN8nQP94
— ANI (@ANI) December 1, 2020
हालांकि वही दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के संगठन और केंद्र सरकार के बीच इस मसले पर बातचीत हुई है लेकिन बातचीत का भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अब 3 दिसंबर को फिर से बात की जाएगी।
जबकि किसान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही। सरकार अपने स्टैंड से थोड़ा पीछे हटी है। 3 दिसंबर को अगली बैठक है, उसमें हम सरकार को यकीन दिला देंगे कि इन क़ानूनों में कुछ भी किसानों के पक्ष में नहीं है। हम इन क़ानूनों को रद्द करा के जाएंगे।
आज की बैठक अच्छी रही। सरकार अपने स्टैंड से थोड़ा पीछे हटी है। 3 दिसंबर को अगली बैठक है, उसमें हम सरकार को यकीन दिला देंगे कि इन क़ानूनों में कुछ भी किसानों के पक्ष में नहीं है। हम इन क़ानूनों को रद्द करा के जाएंगे : ऑल इंडिया किसान फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह pic.twitter.com/pouI9lJnL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2020
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा ” हम कल कृषि कानूनों से संबंधित मुद्दों का मसौदा प्रस्तुत करेंगे । चुकी सरकार ने पंजाब, हरियाणा उत्तराखंड , यूपी और दिल्ली के किसानों से बातचीत करनी शुरू कर दी है। इसलिए 3 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक तक सरकार के पास सभी मुद्दों को उठाने के लिए मंथन का समय है।
We'll submit a draft of our issues related to Farm laws tomorrow. Govt has started a conversation with Punjab, UP, Uttarakhand, Haryana & Delhi farmers. So, till the next meeting on Dec 3rd, govt has time to brainstorm over the issues raised by all: Naresh Tikait, BKU President https://t.co/1DZQnC6AND pic.twitter.com/GjVgnErkKD
— ANI (@ANI) December 1, 2020