Big Bharat-Hindi News

Mumbai Storm: भारी आँधी तूफ़ान के बीच  मुंबई  में होर्डिंग गिरने से कई लोगो हताहत, 4 की मौत 54 से अधिक घायल 

Mumbai Storm: मायानगरी मुंबई में अचानक मौसम बिगड़ने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है। सोमवार को शाम को अचानक तेज आंधी (Mumbai Storm) के साथ भारी बारिश शुरू हो गई। तेज आंधी की वजह  से 4 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है वही जबकि पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, पंतनगर, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने से 54 लोगों के घायल होने की सूचना है और 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है ।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

NDRF  की टीम  ने खोज एवं बचाव शुरू कर दी है । NDRF की टीम ने 67 को रेस्क्यू किया । वही यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया और सड़कों पर दिन में ही हेड लाइन ऑन गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. आंधी-तूफान के चलते कई राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित हो गई. कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया और उनकी टाइमिंग में बदलाव किया गया। इसके साथ ही मुंबई मेट्रो ट्रेन का संचालन ठप होने की भी खबर है।

जानकारी के अनुसार आंधी-तूफान में ठाणे जिले के बदलापुर और वांगानी इलाके भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। आंधी और बारिश से बचने के लिए लोग बचाव के लिए अपने-अपने घरों की तरफ दौड़े. इस दौरान मुंबई के घाटकोपर इलाके में हाइवे के पास एक होर्डिंग गिर या, जिसकी चपेट में आकर सात लोग घायल हो गए।

मेट्रो का संचालन बाधित

इस दौरान कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से अंधेरा छा गया। टैक्सी, ऑटो और प्राइवेट गाड़ियां बीच रास्ते में ही रुक गईं. जबकि मेट्रो ट्रेन के ओवरहेड वायर पर बैनर गिरने की वजह से मेट्रो का संचालन बाधित हो गया. खबर है कि आंधी की वजह से घाटकोपर-बर्सोवो मेट्रो एयरपोर्ट रोड स्टेशन पर ही रुक गई और कई यात्री मेट्रो के भीतर ही फंस गए।

ठाणे स्टेशन पर लगी भीड़ 

राहुल गाँधी ने वीडियो जारी कर देश के युवाओ को कहा ” मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत ……. नफरत नहीं ,नौकरी चुनो।

मौसम विभाग पुणे के प्रमुख के.एस. होसालिकर ने कहा कि अगले कुछ घंटों में मुंबई के अलावा ठाणे, रायगढ़, पालघर, अहमदनगर, पुणे और सतारा में मध्यम से तेज तूफान आएगा. कई लोगों ने शिकायत की कि आंधी से उनके घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थान धूल की मोटी परतों से ढक गए. दरवाजे और खिड़कियां उड़ गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *