Big Bharat-Hindi News

रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, महंगे किए टैरिफ प्लान, 3 जुलाई से होंगे लागू

रिलायंस जियो ने कस्टमर्स को बड़ा झटका देते हुए रिचार्ज टैरिफ को 22 फीसदी तक महंगा कर दिया है। 3 जुलाई से रिलायंस जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा करने जा रहा है। ग्राहकों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। अब बढ़े हुए दर पर लोगों को अपना मोबाइल रिचार्ज करना पड़ेगा।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

रिलायंस जिओ के पॉपुलर प्लान के ट्रैरिफ में बदलाव किया गया है। अब 155 रूपये वाले प्लान अब 189 हो गया है। वही 209 वाला प्यान 249 और 239 वाला प्लान 299 हो गया है। जबकि 299 वाला प्लान के लिए अब 349 रुपये खर्च करने होंगे। 349 वाले प्लान के लिए 399 और 399 वाला प्लान अब 449 हो गया है। जिओ ने नये टैरिफ का ऐलान कर दिया है। 3 जुलाई से बढ़े हुए टैरिफ प्लान पर ही जिओ यूजर्स अपना मोबाइल रिजार्ज कर सकेंगे।

राहुल गाँधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना गया , इसके लिए प्रोटेम स्पीकर को भेजा गया नाम

वही 56 दिनों के वैलिडीटी वाले 479 वाले प्लान के लिए 579 रूपये खर्च करने होंगे। जबकि 533 वाले प्लान के लिए 629 रूपये देने होंगे। 84 दिनों के वैलिडीटी वाले 395 के प्लान के लिए 479 रूपये देने होंगे। वही 666 रूपये वाले प्लान के लिए 799 रूपये खर्च करने होंगे। 719 रूपये वाले प्लान के लिए 859 रूपये देंगे होंगे जबकि 999 वाला प्लान अब 1199 में मिलेगा।

जियो की घोषणा के बाद भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd) और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VI) के टेलिकॉम टैरिफ बढ़ाने की उम्मीद  जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *