Big Bharat-Hindi News

सुपौल में खाना खाने के बाद 250 जवानों की तबीयत बिगड़ी, जवानों को किया गया अस्पताल में भर्ती

सुपौल: बिहार के सुपौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खाना खाने के बाद सुपौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर BMP 12वीं बटालियन के 200 से ज्यादा जवानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी जवानों को  उल्टी और सिर दर्द की शिकायत के बाद  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी पहुंच कर जांच में जुट गई है।

Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे

पूरा मामला सुपौल के भीम नगर स्थित कैंप की है जहां 12वीं और 15वीं बटालियन के 250 जवान की खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई। जवानों को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किचन में जहर की पुड़िया मिली

वही जवानों ने ट्रेनिंग सेंटर में खाना खराब होने की शिकायत भी की है। जवानों को कहना है कि हमेशा ही ट्रेनिंग सेंटर में खाना खराब दिया जाता है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन किसी अधिकारी ने इस पर कार्रवाई नहीं की। आज जब जवानों ने किचन में जाकर चेक किया तो वहां जहर की पुड़िया पाई गई। जवानों ने आरोप लगाया है कि जान लेने की नीयत से खाना में कुछ मिलाया गया है।

योगी सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने 69000 शिक्षकों की भर्ती को किया रद्द

इस घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष और एसडीएम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गए हैं। एसडीएम ने बताया की स्थिति पर नजर रखा जा रहा है फिलहाल मामला फूड प्वाइजनिंग का प्रतीत हो रहा है,मामले में जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *