Big Bharat-Hindi News

आईजी शिवदीप लांडे दिखे एक्शन मोड में,  शिथिल रवैए वाले पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज 

आईजी शिवदीप लांडे  कटिहार औचक निरक्षण में पहुंचे। कटिहार शहर में थाना ,थाना घूमते रहे आईजी शिवदीप लांडे और सोती रही पुलिस ।

कटिहार: पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे इन दिनों एक्सक्शन मोड़ में दिख रहे हैं , वो ताबड़तोड़ क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को लेकर अवचक निरीक्षण कर रहें हैं, IG Shivdip  Lande  के इस रुख से साफ है कि शिथिल रवैए वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है ।

बुधवार अहले सुबह आईजी शिवदीप लांडे थाना थाना घूमते रहे और उस थाने की पुलिस को इसकी खबर तक नहीं लगी, अहले सुबह वे औचक  निरीक्षण में कटिहार पहुंचे जहां पुलिस की मुस्तैदी देखने के लिए नगर थाना और सहायक थाना के कई क्षेत्रों का दौरा किया , लोगों से बात की, आईजी लगभग दो घंटे कटिहार की सड़कों पर घूमते रहे पर उन्हें कहीं पुलिस की मुस्तैदी नही दिखी।

कटिहार के नगर थाना और सहायक थाना के शिथिल रवैए को देख IG खासा नाराज दिखे, वे  सुबह के वक्त होने वाली क्राइम चेन स्नेचिंग जैसी घटना पर कटिहार पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लेने सुबह सुबह कटिहार पहुंचे । जहां उन्होंने नगर थाना और सहायक थाना के लुचूर पुचुर रैवाइए पर नाराज दिखे ।

कटिहार: डीबीएल कंपनी में डकैती, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 6 अपराधी गिरफ्तार

बहरहाल, इस निरीक्षण से ये तय माना जा रहा है कि 3 थानों के थाना अध्यक्ष पर गाज गिर सकती है । Shivdip  Lande   अपने इसी अंदाज के लिए चर्चित है और युवाओं के बीच प्रसिद्ध हैं, युवा इन्हें इनके इन्हीं अदाज के लिए सिंघम कहते हैं ।

रिपोर्ट: रतन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *