Big Bharat-Hindi News

सारण: पिंटू कुमार होंगे कोपा थाना क्षेत्र के नए थाना प्रभारी,

सारण जिले के नए पुलिस कप्तान डॉ आशीष कुमार ने बेहतर विधि व्यवस्था संचालन के लिए जिले में दो नए थाना अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। हाल ही में कोपा थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में डकैती की घटना एवं अपराध नियंत्रण , की कई घटना की विफलता को लेके पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदन पर पूर्व थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया हैं।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

जिसके बाद यहां की जिम्मेदारी युवा जोशीला और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी पिंटू कुमार को ये जिम्मेदारी दी गई है। पिंटू कुमार पूर्व में जलालपुर, सहाजीतपुर तथा जिले के अलग अलग थाने में भी थाना प्रभारी के रूप में सेवा दे चुके है।

 IAS अधिकारी रवि प्रकाश बने नवादा के DM, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिग भारत के एडिटर इन चीफ, कुमार रवि, से बात करते हुए क्या कुछ कहा कि  पहली प्राथमिकता, अपराध पर नकेल कसना साथ ही दोषियों को सजा दिलाना होगा।

रिपोर्ट: कुमार रवि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *