पटना: किसानों के समर्थन में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने किया मार्च: पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए किया लाठीचार्ज

नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब और राजस्थान में किसानों की आंदोलन जारी है वही अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव” भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं । 16 दिसंबर से ही जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को पटना में पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक मार्च किया।
राजभवन मार्च करने जा रहे जाप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जीरोमाइल के पास ही रोक दिया । जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक आगे बढ़ने पर उतारू थे। पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं और ठंड में वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। साथ में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को भी पुलिस गिरफ्तार कर ले गई।
इस पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का अपराधियों पर कोई जोर नहीं चलता है। लेकिन किसनों के न्याय और अधिकार की मांग को लेकर शांतिपूर्ण मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है। लेकिन हमलोग काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे।