Big Bharat-Hindi News

whatsapp अकाउंट नयी शर्त के साथ लागु ,नहीं तो एकाउंट होगा डिलीट / जानिए क्या है नयी शर्त

व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर यूजर कंफ्यूज हो गए हैं। अफरा तफरी में बिना शर्त पढ़े एक्सेप्ट कर रहे हैं। क्योंकि चैट करना है तो व्हाट्सएप की शर्तों को स्वीकार करना ही पड़ेगा। आपको बता दें कि व्हाट्सएप के इस्तेमाल की नई शर्ते 8 फरवरी 2021 से लागू हो रही है। इस क्रम में व्हाट्सएप ने अपनी यूजर्स को नई सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन देना भी शुरू कर दिया है। और यदि कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो 8 फरवरी के बाद कंपनी उसके अकाउंट को बंद कर देगी। साफ साफ शब्दों में समझ लीजिए यदि आपको ऐप इस्तेमाल करना है तो उसके सेवा शर्ते पूरी तरह स्वीकार करनी होगी। नहीं तो अपना Whatsapp अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।

दरअसल एप्पल एप स्टोर पर व्हाट्सएप्प की लिस्टिंग के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स  से 16 तरह की जानकारियां लेता है। जिनमें फोन के मॉडल की जानकारी समेत पेमेंट तक की जानकारियां शामिल होती है।

जानिए कौन-कौन से 16 जानकारियां व्हाट्सएप लेगा

  1. डिवाइस आईडी
  2. यूजर आईडी
  3. विज्ञापन डाटा
  4. परचेज हिस्ट्री
  5. लोकेशन
  6. फोन नंबर
  7. ईमेल आईडी
  8. कांटेक्ट लिस्ट
  9. प्रोडक्ट इंटरेक्शन
  10. क्रैश डाटा
  11. अदर डायग्नोस्टिक डाटा
  12. पेमेंट इनफॉरमेशन
  13. कस्टमर सपोर्ट
  14. प्रोडक्ट इंटीग्रेशन
  15. अदर यूजर कंटेंट
  16. परफॉर्मेंस डाटा

नई शर्तों के मुताबिक व्हाट्सएप यह साफ तौर पर बताया है कि वह आपके डाटा को फेसबुक या अन्य कंपनियों के साथ शेयर करेगा। मतलब यह है कि व्हाट्सएप पर आप किस से बात कर रहे हैं, कौन सा लिंक शेयर कर रहे हैं, किस ग्रुप में ज्यादा मैसेज कर रहे है, कहां जा रहे हैं किसके साथ लोकेशन शेयर कर रहे है , इन सभी जानकारी को व्हाट्सएप अपने सर्वर पर स्टोर करेगा और फिर इनका इस्तेमाल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के लिए करेगा इसके अलावा फेसबुक आप के डाटा को उन कंपनियों के साथ भी शेयर करेगा जो कि उसके पार्टनर है।

इस शर्त के मुताबिक व्हाट्सएप आपके एक एक मैसेज पर बारीकी से नजर रखेगा, उसे पढ़ेगा  समझेगा और एक फाइल तैयार करेगा, जबकि व्हाट्सएप हमेशा से कहता आ रहा है कि उसका ऐप पूरी तरह से एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है ।  लेकिन नयी शर्तो के मुताबिक व्हाट्सएप्प एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड नहीं रह जायेगा । कंपनी आपके  मैसेज देखेगी और उसे अपने सर्वर पर स्टोर करेगी ।

आसान भाषा में समझ ले कि यदि आप अपने दोस्त के साथ फ्लिपकार्ट या अमेजन पर कोई भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं तो व्हाट्सएप आपके इस मैसेज का आधार पर आपको और आपके दोस्त को उस प्रोडक्ट का विज्ञापन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखाएगा। और इसको आप रोक नहीं सकते हैं ।यदि आप को रोकना है तो आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा

राँची: अज्ञात युवती की लाश की पहचान पर इनाम की राशि बढाकर 5 लाख : राँची पुलिस ने किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *