Big Bharat-Hindi News

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर 32 साल की बादशाहत का टुटा रिकॉर्ड: ब्रिस्बेन में इंडिया ने जीता सीरीज

क्रिकेट: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में हराकर  इतिहास रचा। 32 साल बाद ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट के से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरी बार  अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से हराकर जीत हासिल कर ली।

पटना: सीएम सचिवालय के पास नर्सिंग छात्राओं ने मचाया हंगामा: पुलिस ने 10 को लिया हिरासत में

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया से ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। अजिंक्य रहाणे ने कहा की यह जीत हमारे लिए काफी मायने रखती है। मै नहीं जनता इसका वर्णन कैसे करना है लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने एडिलेड टेस्ट के बाद जो जज्बा और प्रतिबद्धता दिखाई है मुझे वास्तव में उन पर गर्व है।

भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की जीत ऋषभ पंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नाबाद 89 रन बनाए और इस ऐतिहासिक जीत को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा पल बना  दिया। देखिये पंत ने क्या कहा

झारखण्ड ( बोकारो ): 15 जनवरी को आर्मी दिवस के दिन निकाली गयी तिरंगा यात्रा: जानिए आर्मी दिवस के कुछ खास बाते

ब्रिस्बेन टेस्ट शुरू होने से पहले कुछ भी भारत्त के हाथ में नहीं था। न भारत के खिलाड़ी पुरे थे, न टीम के अंदर फिट खिलाड़ी थे। वही ऑस्ट्रेलिया के गाबा के मैदान मे रहा  ऑस्ट्रेलिया का अजेय रिकॉर्ड उनके साथ था । ऐसे में सीरीज में कप्तानी के भार सँभालते रहाणे के सामने  कई चुनौतियां थी। की आगे होगा क्या। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपने  सूझबूझ और जज्बे के बदौलत सात विकेट पर 328 रन की टारगेट को हासिल करके ट्राफी और सीरीज अपने नाम कर ली।

BCCI ने किया ऐलान

इस पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से गदगद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 5 करोड़ रुपये के बोनस का भी ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *