Big Bharat-Hindi News

बिहार: मंगलवार का दिन समस्तीपुर के लोगो के लिए खासा बुरा दिन , दो दो जगहों पर सड़क हादसे में मरने वालों में समस्तीपुर जिले के लोग

समस्तीपुर:  मंगलवार का दिन भी बिहार में सड़क हादसों के नाम रहा। वही  मंगलवार का दिन  बिहार के समस्तीपुर जिले के लोगो के लिए खासा बुरा दिन रहा।  मंगलवार को पहली घटना कटिहार जिले के कुर्सेला थाना इलाके में हुई। सुबह दो वाहनों के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 3 अन्य लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े: बिहार : एलजेपी के बाद जेडीयू AIMIM को तगड़ा झटका देने की तैयारी में , सीएम नितीश ने इशारों- इशारों में दिया संकेत

जानकारी के अनुसार  रोसड़ा शहर के गोलाघाट निवासी शिवजी महतो की छोटी पुत्री की शादी के लिए लड़का देखने के लिए स्कॉर्पियो से सवार होकर 9 लोग कटिहार के फुलवरिया गए थे। वहां से लौटने के दौरान राष्ट्रीय राजममार्ग संख्या 31 पर कोसी पुल के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रहे ट्रक से स्कॉर्पिय की सीधी टक्कर हो गई।

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास हुई घटना

वही दूसरी घटना में  भी मरने वाले लोग समस्तीपुर के ही है।  सड़क हादसा  बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है। जहां रोसरा मुख्य मार्ग एसएच-55 के हनुमान मंदिर के पास  बोलेरो और बस की जोरदार टक्कर हुई में। जिसमे  4 छात्राओं की मौत हो गई।  जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रोसड़ा अस्पताल ले जाया गया  बताया जा रहा है कि मरने वाली सभी छात्राएं समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े: कटिहार: NH-31 के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कार्पियो में सवार समस्तीपुर के 6 लोगो की मौत, 4-4 लाख रुपये  अनुग्रह राशि सरकार देगी

इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि एक ही बोलेरो पर सवार होकर परीक्षार्थी लौट रहे थे। बोलेरो जैसे ही खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागीचौक इसमइला के समीप पहुंची तभी सामने आ रही बस से  टकरा गई। हादसे में 4 छात्राओं की मौत हो गई। जबकि 6 को गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद नाराज लोगो ने जमकर हंगामा किया। बस में तोड़ फोड़ की और बाद में उसमे आग लगा दी । हालाँकि पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *