बिहार: सोनमंखी पथ पर हुई बड़ी दुर्घटना, परिजनों ने किया सड़क जाम, मुवाबजा की राशि मिलने पर सड़क जाम हटा

खगड़िया: सोनमंखी पथ पर दुर्घटना का मामला सामने आया है। 18 मार्च को ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण इतनी बड़ी घटना घटी। जिसमे मोहनपुर के सदानंद साह साकिन बुरी तरह घायल हो गए बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है ट्रेक्टर चालक नाबालिग था।
यह भी पढ़े: बिहार: तेजस्वी यादव के ADR रिपोर्ट को सदन ने किया खारिज, अध्यक्ष ने कहा -“ADR रिपोर्ट से कोई नहीं बच पायेगा”
वही दुर्घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। ज्यादा स्थिति बिगड़ते देख फिर उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी । जबकि रोड दुर्घटना के कारण हुई मौत पर परिजनों ने बालू माफिया व नाबालिक ट्रेक्टर चालक के खिलाफ सोनमंकी पथ को आज सुबह से ही जाम कर दिया। हलांकि जाम की सूचना मिलते ही मोरकाही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों को समझाने का प्रयास किया ।
मृतक के परिजन को 4 लाख का मुआबजा मिला
लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन और तेज हो गया। बाद में खगड़िया co के तबियत खराब होने के कारण अलौली co घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजन को अनुदान की राशि का चेक दिया। बता दे कि लगातार 3 घंटे तक परिजनों ने खूब बबाल काटा । सुबह से सोनमंखी पथ जाम कर दिया गया था । बाद में 4 लाख की राशि का चेक मिलने पर ही रोड जाम मुक्त हो पाया।