Big Bharat-Hindi News

झारखण्ड सरकार ने निजी अस्पतालों को लेकर किया बड़ा फैसला , दिया 50 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने के आदेश 

राँची: झारखण्ड सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ते देख महत्वपूर्ण फैसला लिया हैl सरकार ने इसको लेकर निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने को कहा है। बता दे की लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या और सरकारी  अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।

50 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने के आदेश

बता दे की झारखण्ड  में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर झारखण्ड के स्वास्थय सचिव ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर सभी निजी अस्पतालों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया है। साथ ही सभी निजी अस्पतालों में covid  मरीज को प्रार्थमिका देने का निर्देश दिया है।

जयादा मौत से दहशत का माहौल

वही झारखण्ड में रविवार को कोरोना से 21 लोग की मौत हो गयी है। जबकि बीते 2 दिनों में 34 लोगो की मौत से पहले ही पुरे झारखण्ड में दहशत माहौल था। बता दे रविवार को झारखंड में कोरोना से 21 मौतें, और 2296 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है।  दुमका में 128, कोडरमा में 70, बोकारो में 57, साहिबगंज में 55, हजारीबाग में 54, पलामू में 34, पाकुड़ में 26, नए मरीज मिले।

इसके अलावा राजधानी  रांची में रिकार्ड 1,076 नए मरीज मिले। इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 362 तथा दुमका में 128 मरीजों की पहचान हुई। अन्य जिलों में सौ से कम संख्या में मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में जैसे  लोहरदगा में 25, गढ़वा में 20, गोड्डा में 19, सिमडेगा में 10, सरायकेला खरसावां में 7, तो गिरिडीह में 5 नए मरीज मिले।

देखे हाईलाइट मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *