बिहार: समस्तीपुर के विभूतिपुर में अधेड़ उम्र की वयक्ति की हत्या से फैली सनसनी , भरोसे में लेकर अपराधी ने की हत्या

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी कर्रख पंचायत में 50 वर्षीय पुरुष की हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी । यह घटना धनिया पुल से दक्षिण महज 300 मीटर की दूरी पर बैंती नदी के किनारे की है। दरअसल रविवार के अहले सुबह स्थानीय लोगो को 50 वर्षीय पुरुष का शव बैंती नदी के किनारे मिला। मृतक की पहचान देसरी कर्रख पंचायत के पकाही वार्ड 10 निवासी तेतर साह के 50 वर्षीय पुत्र लालो साह के रूप में की गई।
हत्या की वजह
घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लालो साह के साथ दशरथ चौधरी ने शनिवार के सुबह मारपीट हुई थी । फिर दशरथ चौधरी ने गलती स्वीकार कर लालो साह के क्रोध को शांत कर दिया और शाम में बाइक पर बैठाकर ले गया जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटे। जिस पर काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। वहीं अहले सुबह बैती नदी के किनारे जख्मी हालत में उनकी लाश मिली। जिससे प्रतीत होता था की पीट-पीटकर इनकी हत्या की गई।
हत्या की जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। बताया जा रहा है लालो साह बहुत ही गरीब तबके के लोग थे जिनके चार पुत्री चांदनी, रोशनी, मुन्नी, रजनी व तीन पुत्र राहुल, शंकर, सोनू थे और पत्नी आशा देवी थी जिनका भरण पोषण किसी तरह मजदूरी करके करते थे। इस तरह की दु:खद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े: बिहार सरकार ने बैठक में लिया बड़ा फैसला, जारी की नयी गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू के साथ लिए अन्य फैसले