Big Bharat-Hindi News

IPL-2021 CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज का कैसा रहेगा मुकाबला? जानिए दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन

 IPL-2021 CSK vs RR Match 12th : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2021 का 12 वां मैच सोमवार को   मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस आईपीएल में अपनी अपनी जीत की शुरुआत कर चुके है।

स्टेडियम रिपोर्ट

यहां के विकेट की बात करें तो बिल्कुल सपाट विकेट है और न्यू बॉल से फास्ट बॉलर को काफी ज्यादा मदद मिलता है क्योंकि फास्ट बॉलर की बॉल काफी ज्यादा स्विंग होती है । आपको बता दें कि जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी क्योंकि दूसरी इनिंग में ड्यू फैक्टर आ जाती है और दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाती है।
इस ग्राउंड की बाउंड्री साइज  70 मीटर  है।

यह भी पढ़े: IPL-2021 RCB vs KKR: आरसीबी (RCB) को मिली लगातार तीसरी जीत , RCB के मैक्सवेल और डिविलियर्स ने खेली आक्रामक पारी,

अगर इस मैदान पर रन चेस के लिए देखा जाये तो  लगभग 166 से 170 रन का टारगेट चैस हो सकता है। इस मैदान की टोटल हाईएस्ट चैस मुंबई इंडियंस ने किया है जो 208 रन चेस कर चुके है । वही  लोवेस्ट टोटल डिफेंड में  118 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने डिफेंड किया है   आज की मैच में जो  टीमें चैस करेंगी उसके जितने की संभावना ज्यादा रहेगी। अगर दोनों टीमों की परफॉर्मेंस को देखा जाये  तो चे न्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के इस मैदान पर अभी तक 22 मैच है खेले हैं। और उसमें से 12 जीते हैं और 10 हारे हैं। जबकि  राजस्थान रॉयल  इस मैदान पर 16 मैच अभी तक खेले हैं जिसमें से राजस्थान रॉयल्स ने 8 जीते हैं और 8 मैच हारे हैं।

सीएसके की लय में वापसी

देखा जाये तो  इस आईपीएल में दोनों टीमों में  चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिया। जबकि दूसरे   मुकाबले में  चेन्नई सुपर किंग्स ने  वापसी करते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी और साथ ही फिल्डिंग का भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। और  एकतरफा जीत हासिल की । चेन्नई सुपर  किंग्स के  पिछले मैच को देखकर ऐसा लग रहा है की अपनी लय मैं आ चुके हैं। प्लेइंग इलेवन में कोई चेंजेज देखने को नहीं मिल सकती है | जबकि  राजस्थान रॉयल्स में  2 चैंज देखने को मिल सकते हैं यशस्वी जयसवाल मनन वोहरा की जगह पर खेल सकते हैं शिवम दुबे की जगह पर महिपाल लोमड़ खेल सकते हैं।

दोनी टीम का अब तक का प्रदर्शन

पूरे IPL इतिहास में देखा जाए तो दोनों टीमें में बराबरी की नजर आ रही है | अगर ओवरऑल की बात करें तो अभी तक 24 मुकाबले दोनों टीमें के बीच हुआ है जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मुकाबले जीते हैं और 10 मुकाबले राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं।

यह भी पढ़े:बिहार: समस्तीपुर के विभूतिपुर में अधेड़ उम्र की वयक्ति की हत्या से फैली सनसनी , भरोसे में लेकर अपराधी ने की हत्या

CSK की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने 638 रन बनाए हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने 480 रन बनाए हैं ।  जबकि राजस्थान रॉयल्स के तरफ से  सीएसके के विरोध जॉस बटलर ने 216 रन बनाए हैं ।

इसके अलावा  गेंदबाजी में  सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रैवो ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं और राजस्थान रॉयल में ऐसा कोई गेंदबाज वर्तमान समय मैं नहीं है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी बेहतर हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *