बिहार: पटना जिले के पुनपुन में हुआ दर्दनाक हादसा , आग में जलकर हुई 4 बच्चो की मौत,

पटना: पटना के पुनपुन से एक बड़ी घटना सामने आयी है। जहाँ खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गयी जिसमे 4 बच्चे की जलकर मौत हो गयी । जिसके बाद पुरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा इलाका स्तब्ध है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
दरअसल यह घटना पुनपुन के अलादीन चक की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस वक़्त घर में चारों बच्चे अकेले थे। बच्चों के माता-पिता गेहूं की कटाई के लिए बाहर गये हुए थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से घर में जबरदस्त आग लग गई। और घर में मौजूद चारों बच्चे आग में बुरी तरह झुलस गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है मामले की छानबीन में जुटी है स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं, आग कैसे लगी कारणों की जांच की जा रही है फिलहाल चारों बच्चे आपस में भाई बहन थे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर है और हर संभव मदद का भरोसा दे रही है।