IPL- 2021 SRH vs RR: राजस्थान और हैदरबाद की होगी भिड़ंत, राजस्थान रॉयल्स के टीम में होंगे बदलाव , जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

IPL- 2021 SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL का 28 वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में RR ने 7 मैच खेले है जिसमे 2 में जीत के साथ 7 वें नंबर है वहीं SRH ने 7 मैच में 1 में जीत कर 8 वें नंबर पर है। मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में हैदराबाद का पलड़ा भारी है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं।
हेड टू हेड
ओवरऑल इन दोनों के बीच अब तक 13 मैच खेले जा चुके, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मैच जीती है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 मैच में जीत मिली है । अगर हम यहां देखे तो दोनों ही टीमें मैं बराबरी की नजर आ रही है ।
पहले बैटिंग की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने एक भी मैच नहीं जीता है सनराइज हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए | वही सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 मैच जीते हैं पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल के खिलाफ । सेकंड बैटिंग की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैच जीते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं एक दूसरे के विरुद्ध रनों का पीछा करते हुए ।
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में इससे पहले इन दोनों के बीच 1 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीती है । आईपीएल 2020 में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 में जीते । इस सीज़न में दिल्ली की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद साबित हो रही है। यहां पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 219 रनों के लक्ष्य का पीछा किया। एक बार फिर हमें यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स
अगर हम राजस्थान रॉयल्स की टीम की बात करे तो आईपीएल के इस सीजन में टीम में बैलेंस नजर नहीं आ रही है | राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही हैं आईपीएल के सीजन में एवरेज हो रही है इस मैच में चेंजेज की बात करें तो कोई चेहरा देखने को नहीं मिल सकती है ।
सनराइजर्स हैदराबाद
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम डेविड वॉर्नर के बिना ही उतरेगी। वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वही केन विलियमसन के कप्तानी के नेतृत्व में हैदराबाद पहला मैच खेलेगी। हैदराबाद के बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज और केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद के गेंदबाजी भी इस सीजन में कोई खास नहीं रही है , वही अगर भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फिट होते हैं तो इस मैच में खेल सकते हैं।