शहाबुद्दीन की बेटी ने लगाया तिहाड़ जेल के डीजी पर आरोप, कहा मेरे पापा की हत्या की गई

नई दिल्ली: कोरोना जैसे महामारी के बीच पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत हो गयी है। लेकिन शाहबदुद्दीन का परिवार की माने तो उनके अनुसार मौत की वजह कोरोना नहीं है। शहाबुद्दीन की बेटी ने सीधा सीधा आरोप लगाया है की मेरे पापा की हत्या की गयी है। वही शहाबुद्दीन को कोरोना कैसे हुआ उस पर सवाल खड़ा किया गया।
दरअसल शहाबुद्दीन की बेटी तस्नीम साहेब ने ट्वीट कर तिहाड़ जेल के डीजी पर आरोप लगते हुए कहा है उनके पिता की मौत के जिम्मेवार और कोई नहीं तिहाड़ जेल के डीजी है। घरवालों के अनुसार मोo शहाबुद्दीन बिलकुल स्वस्थ्य थे और उनको हाईप्रोफाइल जोन में रखा गया था। जहाँ उनके साथ सेल में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन थे। ऐसी परिस्थितियों में उन्ही के सेल में लाकर रखा गया जो कोरोना संक्रमित थे। परिवार वालो और उनके वकील का आरोप है की इसी आतंकी को उनके सेल में शिफ्ट किये जाने के बाद शहाबुद्दीन को कोरोना का संक्रमण हुआ। इसी को लेकर शहाबुद्दीन के बेटी ने तिहाड़ जेल के डीजी पर अपने पापा की हत्या का आरोप लगाया है।
My father Dr. Md. Shahabuddin has been murdered by DG of Tihar Jail and people who commanded him.
— Tasneemshahab05 (@tshahab05) May 1, 2021
बता दे की पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था । जहां उनका COVID -19 में इलाज चल रहा था। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने शहाबुद्दीन की मौत की खबर की पुष्टि की थी ।शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे , और 20 अप्रैल को COVID-19 का पता चला, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।