Big Bharat-Hindi News

बिहार: सिवान जिले में आर्केष्ट्रा संचालक को तेजाब से नहलाकर की हत्या, प्रशासन ने दिया जाँच का भरोसा

File pic

सिवान: बिहार  में कोरोना संकट के बीच आपराधिक गतिविधिया भी तेज हो गयी है। आये दिन बिहार में अपराधी वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। इस क्रम में सिवान से बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है। अपराधियों ने एक व्यक्ति को तेजाब से नहला कर हत्या कर दी। जिससे पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह भी पढ़े: बिहार सरकार ने लॉकडाउन के लिए जारी की गाइडलाइन, लॉकडाउन पर कड़े किये गए नियम, जानिए किन चीजों में मिली छूट और किनमे लगा प्रतिबन्ध

दरअसल जीबीनगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित सरगम आर्केस्ट्रा के संचालक की अपराधियों ने सोमवार को तेजाब से नहला कर हत्या कर दी । आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाने की पुलिस पहुंची । पुलिस द्वारा मृतक की पहचान  नाथनपुरा गांव निवासी हरिकिशन राम का एक पुत्र मंटू कुमार के रूप में किया गया।

स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की  वह कई वर्षों से विभिन्न आर्केस्ट्रा पार्टी में रहकर काम करता था इसी बीच उसने अपना आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप बना लिया था जो इलाके में सरगम आर्केस्ट्रा के नाम से मशहूर है।  सोमवार को मृतक का शव नथनपुरा  गांव स्थित चंवर में देखा गया जीबीनगर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द इसकी जाँच कर  घटना का खुलासा किया जाएगा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया

यह भी पढ़े: IPL-2021: कोरोना का कहर आईपीएल पर , BCCI ने टाला इस सत्र का आईपीएल , बांकी मैचों पर बाद में किया जायेगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *