Big Bharat-Hindi News

तेजस्वी ने स्वास्थय मंत्री को पूर्ण आपदा कहा, मुख्यमंत्री से पूछा की मंगल पांडेय को पद से कब हटा रहे है ?

पटना: बिहार में कोरोना कहर के बीच राजनीती भी अपने चरम पर है। बिहार में  सोशल मिडिया द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की बरखास्त  के लिए मांग की जा रही है जिसको  लेकर  सोशल मिडिया पर ##ResignMangalPandey  ट्रेंड कर रहा है। वही इसका इस्तेमाल कर तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है और स्वास्थय मंत्री को पद से हटाने  की मांग की है।

यह भी पढ़े: छपरा में 30 से ज्यादा एम्बुलेंस छुपा कर रखने पर पप्पू यादव ने उठाये सवाल , अमनौर स्थित भाजपा सांसद के केम्पस में एम्बुलेंस रखा गया था छुपाकर

जानिए पूरा मामला

दरअसल बिहार में कोरोना संकट के बीच DMCH के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष ने पत्र लिखकर खुद को  पद से मुक्त करने की मांग की है। विभागाध्यक्ष ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि औषधि विभाग में कोरोना को ले कर आपातकाल जैसी स्थिति है। ऑक्सीजन के लिए मैं बार-बार अधीक्षक, जिलाधिकारी, कोविड सेल को सूचना देते रहा हूं, लेकिन समस्या का कोई भी सार्थक निदान अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए अनुरोध है कि बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अधिकार को उपयोग करते हुए मुझे विभागाध्यक्ष के पद से हटाया जाए औए विभाग का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए किसी और सक्षम पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए।

हुआ सियासत तेज

इसी  मामले पर बिहार की सियासत गर्मा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने #ResignMangalPandey का इस्तेमाल कर ट्वीट करते हुए NMCH के अधीक्षक और अब DMCH के औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा पदमुक्त किये जाने की मांग करने के बाद नीतीश सरकार पर हमला बोल है।

यह भी पढ़े:अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर कोरोना का कहर , बेटा, बेटी पति और माँ समेत सांस-ससुर भी पॉजिटिव

तेजस्वी ने नितीश पर साधा निशाना

तेजस्वी ने  #ResignMangalPandey का भी इस्तेमाल करते हुए लिखा है – ‘क्या नीतीश कुमार जी कभी इनकार करेंगे? पहले भी NMCH निदेशक ने पद छोड़ने की पेशकश की थी और अब DMCH के प्रमुख ने भी संसाधनों की कमी के लिए अलार्म बजा डाला है  और इस्तीफे की पेशकश की है.’ स्वास्थ्य मंत्री एक पूर्ण आपदा हैं और अब उन्हें इस पद पर बने रहने क कोई अधिकार नहीं है. उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त कीजिये।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *