खगड़िया में खाद्दान सामग्री की कालाबाजारी का हुआ खुलासा, ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, संलिप्तों पर हुई कार्रवाई

खगड़िया: बिहार में कोरोना काल में कालाबाजारी अपने चरम पर पहुँच गयी है। मेडिकल दवाईओ, ऑक्सीजन सिलिंडर एवं अन्य चिकित्सीय उपकरण में कालाबाजारी का मामला किसी से छुपा नहीं है। लेकिन खाद्दान सामग्री पर भी दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। वर्तमान में मामला खगड़िया के राजेंद्र चौक से उजागर हुआ है जहाँ चौधरी किराना दूकान प्रिंट की कीमतों से ज्यादा में सामन बेच रहे है। इस मामले पर जिला आपूर्ति विभाग द्वारा कार्रवाई की गयी।
यह भी पढ़े: कटिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की बड़ी खेप का हुआ खुलासा, 226 ऑक्सीजन सिलिंडर किये गए बरामद
दरअसल जिला आपूर्ति विभाग ने ग्राहक बनकर दुकानों का निरिक्षण किया। वह ग्राहक बनकर दुकानों पर पहुँचते है और खाद्दान सामग्री से सम्बंधित सामान खरीदते है। जैसे ही उन्हें पता चलता है रेट से अधिक कीमत पर सामान लिया जा रहा है, उसके बाद वो टीम बुलाकर सख्त कार्रवाई करते है ।
बता दे जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी मोo शफ़ीक़ ने बताया कई दिनों से हमें इस तरह की कालाबाजारी की शिकायते मिल रही थी। और आज हमलोगो ने इसे वेरीफाई भी किया है। उन्होंने बताया की साबुत के तौर पर हमलोगो ने चौधरी किराना दुकान ( राजेंद्र चौक) से स्कूटर सरसो तेल ख़रीदा जो 180 रूपए हमलोगो से लिया गया। और पैकेट पर प्रिटं भी मिटा दिया गया। इसी को लेकर कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल दुकान सील कर दिया गया है।