पप्पू यादव की रिहाई की मांग तेज, जाप महिला परिषद् ने पुरे बिहार में सरकार के विरोध में मनाया धिक्कार दिवस

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई को लेकर मुहीम छिड़ गयी है। बता दे जाप महिला परिषद ने पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस मामले को धिक्कार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान पप्पू यादव की रिहाई की मांग की गयी और सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी पर जोर दिया । साथ ही साथ यह चेतावनी दी है की पप्पू यादव की रिहाई नहीं करने पर आंदोलन और तेज होगा।
यह भी पढ़े: सीएम नितीश को टैग करके युवक ने की हैरान करने वाली मांग , लोग खूब ले रहे युवक के इस ट्वीट पर चुटकी
पप्पू यादव की जनसेवा सरकार के गले नहीं उतरी
महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे ने सरकार पर हमला बोली और कहा कि पप्पू यादव को गिरफ्तार करवा कर सरकार ने अपने घिनौने पन का परिचय दिया । उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद भी जिस तरह से पप्पू यादव ने मुसीबत में पड़ी जनता की मदद की। अपनी जान जोखिम में डालकर पप्पू यादव ने लोगों की सेवा की वह सरकार के गले नहीं उतरी ।
साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार फेल साबित हुई है। आम आदमी के लिए बिहार में वैक्सीन नहीं है। आज गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोग दवा, बेड और ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। जो सरकार ऑक्सीजन नहीं दे पाए उसे धिक्कार हैं। रानी चौबे ने बताया कि पप्पू यादव ने हर मुसीबत में लोगों की सेवा की। बिहार की आम जनता जब भी मुश्किल में पड़ी उनकी एक मात्र उम्मीद पप्पू यादव ही रहे हैं। पप्पू यादव से घबरा कर डबल इंजन की सरकार और राजीव प्रताप रूडी ने साजिश रचते हुए उन्हें गिरफ्तार करा दिया।
दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जनता के पैसे से एम्बुलेंस की चोरी करने वाले राजीव प्रताप रूडी को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस दे रखा है। पप्पू यादव पर यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है। यदि पप्पू यादव की रिहा नहीं किया गया तो जन अधिकार पार्टी अपने आंदोलन को और तेज करेगा।