Big Bharat-Hindi News

सरकारी स्कूलो के बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लेपटॉप या टेबलेट दिया जायेगा, बिहार सरकार इसके लिए कर रही है तैयारी

पटना:  कोरोना संक्रमण के कारण पटरी से उतरी शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकारी स्कूलों के बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बिहार सरकार डिजिटल डिवाइस देने की तैयारी में लग गयी है। बता दे  पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डिजिटल डिवाइस मुहैया कराने की मांग बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से की थी। वही केंद्र सरकार ने डिजिटल डिवाइस उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिया है।

यह भी पढ़े: पटना के पारस हॉस्पिटल में महिला के साथ गैंगरेप , महिला के बेटी ने जारी किया वीडियो, जानिए वीडियो में क्या कह रही महिला

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बिहार की मौजूदा शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र से डिजिटल डिवाइस उपलब्ध होने से बच्चों में बढ़ता हुआ डिजिटल डिवाइड कम हो सकेगा। और बच्चो में डिजिटल माध्यम से शिक्षा में प्रसार होगा।

36 लाख बच्चो का हुआ नामांकन

इसके अलावा अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष चालू सत्र में मार्च में बड़े पैमाने पर चलाए गए नामांकन अभियान के बारे में जानकारी दी। पहली, छठी तथा नौवीं कक्षा के अतिरिक्त अन्य सभी कक्षाओं में लगभग 36 लाख बच्चों का नामांकन कराया गया था।गत शैक्षणिक सत्र में सुचारू रूप से विद्यालय नहीं चलने के कारण बच्चों में के लिए अप्रैल से तीन माह के कैच-अप कोर्स की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई थी , लेकिन विद्यालय बंद होने के कारण इसे प्रारंभ नहीं किया जा सका है।

यह भी पढ़े: बिहार में पेट्रोल डीजल के बाद आसमान छूती सरसो तेल की कीमत , राजधानी पटना में पहुंची 200 रुपये प्रति लीटर

केंद्र सरकार ने दिया भरोसा

बता दे की फिलहाल कक्षाएं दूरदर्शन बिहार तथा ONLINE एप-ई-लोट्स के माध्यम से जारी है। लेकिन सभी बच्चे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं एवं इसका मुख्य कारण सरकारी स्कूलों के बच्चों के पास डेडिकेटेड इलेक्ट्रानिक डिवाइस का नहीं होना है। इसलिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा केंद  सरकार से डिजिटल डिवाइस की मांग की  और केंद्र सरकार ने भी डिजिटल डिवाइस बिहार सरकार को उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *