गोपालगंज के मंडल जेल में कोरोना विस्फोट , जेल में 139 कैदी हुए संक्रमित सबको आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट

गोपालगंज: बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आयी है जहां जिले के कारावास में कोरोना विस्फोट हुआ है। दरअसल गोपालगंज जेल में दो दिन में 139 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके कारण जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में फिलहाल 932 कैदी मौजूद हैं। अब तक 480 कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वैक्सीन लिए कैदियों में 452 पुरूष और 28 महिला कैदी शामिल हैं। कोरोना टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। सभी कोरोना संक्रमित कैदियों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान अगर किसी कैदी को अस्पताल भेजने की आवश्यकता पड़ी तो उन्हें थावे प्रखंड स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बने कोविड सेंटर में भेजा जाएगा। साथ ही मंडल कारा में अन्य कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण का भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
वही गोपालगंज जेल सुपरिटेंडेंट कुमार अमित ने खुलासा किया कि सोमवार को 86 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि मंगलवार को और 53 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित कैदियों को जेल परिसर में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कैदियों का इलाज चल रहा है।