Big Bharat-Hindi News

IMA ने बाबा रामदेव को दी खुली चुनौती, बात पहुंची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली :  इन  दिनों योग गुरु बाबा रामदेव के आयुर्वेद और एलोपैथी को लेकर बहस छिड़ी हुई  है । बाबा राम देव ने एलोपैथी और डॉक्टरों के लेकर विवादित बयान दिया जिससे   बाबा रामदेव की मुसीबत कम नहीं हो रही है। बता दे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ विवादों में आ चुके बाबा रामदेव को अब आईएमए ने बहस के लिए नए सिरे से चुनौती दी है।

यह भी पढ़े:  जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी को ममता बनर्जी ने आधे घंटे कराया इंतजार, फिर रिपोर्ट देकर चलते बनी

दरअसल बाबा रामदेव से IMA ने मैंने पूछा है कि वे बताएं कि किन एलोपैथी अस्पतालों में इलाज के लिए पतंजलि की दवाएं दी गई है । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा ने योग गुरु बाबा रामदेव को बहस के लिए चुनौती दी है। IMA का कहना है कि वह सार्वजनिक तौर पर पैनल डिस्कशन के लिए तैयार हैं लेकिन बाबा रामदेव बताएं कि किस एलोपैथी अस्पताल में उनकी संस्था पतंजलि की तरफ से तैयार दवाएं दी गई।

आपको बता दें कि एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर बाबा रामदेव ने आपत्तिजनक टिप्पणी किये थे जिसके बाद से बाबा रामदेव मुसीबत झेल रहे है  एक नेशनल न्यूज़ चैनल के डिबेट में IMA से जुड़े डॉक्टरों ने बाबा रामदेव को खुली चुनौती दे डाली थी। उसके बाद बाबा रामदेव माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन IMA इस मामले को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जा पहुंचा है।

यह भी पढ़े : झारखण्ड में करोड़ो की लगत से बानी पूल ध्वस्त, यास तूफान को नहीं झेल पाया, स्थानीय विधायक ने की जाँच की मांग

IMA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। IMA ने बाबा रामदेव को एक पत्र लिखा है पत्र में कहा गया है कि पतंजलि का एक पैनल अपनी तरफ से तैयार कर लें। IMA का पैनल बहस को तैयार है। आपको बता दे  कि विवाद में घिरने के बाद बाबा रामदेव ने भी 25 सवालों के साथ आईएमए के सामने पलटवार किया था और अब इसी पलटवार को लेकर योग गुरु बुरी तरह से घिर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *