अनाथ बच्चो की मदद के लिए बिहार सरकार आगे आये, नितीश सरकार ने की महत्वपूर्ण ऐलान

पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारी तबाही हुई। इस महामारी ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है। कितने बच्चे अनाथ हो गए है। उन लोगो के सर से माँ – बाप का साया उठ चूका है। इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनाथ बच्चो के लिए एक बड़ा एलान किया है। ताकि बच्चो को शिक्षा और परवरिश में मदद की जा सके।
दरअसल सीएम नीतीश ने कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों को 1500 रुपये हर महीने देने का एलान किया है। यह घोषणा रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि बिहार सरकार ‘बाल सहायता योजना’ अंतर्गत अनाथ बच्चों को हर महीने 1500 रुपये देगी। सीएम ने कहा कि ये राशि उन बच्चों को दी जाएगी, जो कोरोना काल में अनाथ हुए हों।
वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रू0 प्रतिमाह दिया जाएगा। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 30, 2021
उनके माता या पिता में से किसी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हो। वैसे बच्चे जो अपने माता पिता खो चुके है, या दोनों माता – पिता में से एक की पहले ही मौत हो चुकी थी और एक की मौत कोरोना काल में हुई है। वैसे बच्चो को बाल सहायता योजना’ अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रू0 प्रतिमाह दिया जाएगा।” सीएम ने नीतीश कुमार बताया कि “जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी। ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा।”