Big Bharat-Hindi News

अब पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान फ़ोन इस्तेमाल करना भारी पड़ेगा, बिहार के DGP ने किया आदेश जारी

पटना : बिहार में पुलिस अधिकारी/ कर्मी   अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक ने दी है। दरअसल विधि व्यवस्था संचालन, वीआईपी सुरक्षा ,यातायात व्यवस्था और चौक चौराहे आदि महत्वपूर्ण पोस्टों पर पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों द्वारा ड्यूटी की जाती है जहां अनेक कर्तव्य के दौरान सर्वथा तैयार रहना पड़ता है। इसको  ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है ।

यह भी पढ़े: मुजफ्फरपुर कोर्ट में बाबा रामदेव के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज, 7 जून को होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

हाल के दिनों में ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि पुलिस अधिकारी या कर्मियों द्वारा कर्तव्य के दौरान ही अनावश्यक रूप से मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक  उपकरण का इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। मोबाइल का अनावश्यक उपयोग एवं सोशल मीडिया आदि से जुड़ कर अपना व्यक्तिगत मनोरंजन आदि  कर्तव्य के दौरान करने से कर्मियों का ध्यान अपने कर्तव्य से भटक जाता है।  जिससे इनकी कार्यक्षमता दक्षता में काफी कमी आती है। एवं साथ ही इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता को भी दर्शाता है और ऐसा करने से जनता के बीच भी पुलिस की छवि खराब होती खराब होती है। आये दिन मिडिया द्वारा भी ऐसे मामले को प्रकाश में लाया जाता है जिससे पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़े: केआरके (KRK) ने सलमान को दी चुनौती, जो सुशांत के साथ हुआ वो अब दोबारा बॉलीवुड में नहीं होने देंगे

इन्हीं सब कारणों से पुलिस अधिकारी को या कर्मियों को कर्तव्य के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग करने पर सख्त प्रतिबन्ध किया  गया है। इसके लिए सभी वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक समादेष्टा ने सभी अधीन अधीनस्थों को यथाशीघ्र निर्देश देने के लिए कहा गया है । यदि कोई पुलिसकर्मी इसका उल्लंघन करता है तो उसे अनुशासनहीनता मानते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *