Big Bharat-Hindi News

खगड़िया में जाप युवा कार्यकर्ता ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर रखा एक दिवसीय उपवास, बोले – जेपी आंदोलन के बाद अब होगा पप्पू आंदोलन

जेपी आंदोलन के बाद अब होगा पप्पू आंदोलन – नागेंद्र सिंह त्यागी

खगड़िया- शनिवार को कृष्णापुरी बलुआही स्थित जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिला कार्यालय में  जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर एक दिवसीय उपवास रखा। जो  युवा शक्ति पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में किया गया।  इस  अवसर पर  उन्होंने एक दिवसीय उपवास की प्रसंगिकता बताया। वही  युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि 5 जून 1974 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने देश की बदतर हालत को देखते हुए संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था।

लोकतंत्र कि जगह राजतन्त्र

नारा में जयप्रकश नारायण ने कहा था कि  बिना क्रांति के लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता बल्कि हिटलर शाही का राजतंत्र की ओर देश अग्रसर हो चुका था। वही हालत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पैदा किया गया। जिसके तहत राष्ट्र सेवक पप्पू यादव को फर्जी मुकदमा में जेल भेजकर आमजन की आवाज उठाने वालों का मुंह बंद करने का काम किया है। इससे आक्रोशित बिहार की जनता व्यवस्था परिवर्तन हेतु पप्पू आंदोलन का ताना बाना रच रही है।

यह भी पढ़े: सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर जाप नेताओ ने किया सामूहिक उपवास , पप्पू यादव की रिहाई सहित की 5 सूत्री की मांग

उन्होंने एकदिवसीय प्रसंगिकता बताते हुए कहा कि आज हमलोग जाप लोकतांत्रिक प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के आह्वान पर पप्पू यादव के लिए एंबुलेंस चोर  राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी ,मृतक के परिजन को चार लाख का मुआवजा एवं कोरोना मरीज का इलाज मुफ्त में किए जाने की मांग को लेकर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में पप्पू यादव को चाहने वाले इंकलाबीयों के द्वारा एक दिवसीय उपवास रखा गया।

जेपी आंदोलन के बाद पप्पू आंदोलन

अपने संबोधन में पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार ने कहा कि जेपी आंदोलन को छात्र आंदोलन के नाम से जाना जाता है।  लेकिन पप्पू आंदोलन छात्र युवा किसान मजदूर व्यवसाई सेवक के आंदोलन के नाम से जाना जाएगा यह आंदोलन आजाद हिंदुस्तान का दूसरा आंदोलन होगा अपने संबोधन में जन अधिकार छात्र परिषद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा ने कहा कि 1989 के मुकदमा में पप्पू यादव को जेल भेजा गया तो 1998 से लेकर 2013 तक लगातार जेल में रहे।

फर्जी मुक़दमा में भेजा जेल

इसके अलावा उतना ही नहीं 2017 में भी एक आंदोलन के दौरान गिरफ्तार होकर जेल गए 2019 में लोकसभा एवं 2020 में विधानसभा चुनाव लड़े।  उस समय गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। जब वैश्विक महामारी में एकमात्र व्यक्ति जो तरह तरह से मदद कर रहे थे और सरकार की खामियों को जन मानस पटल पर रख रहे थे तो सरकार फर्जी मुकदमा में गलती छुपाने के लिए जेल भेजने का काम किया।  जिसका हिसाब बिहार की जनता अवश्य लेगी।

यह भी पढ़े: तेजस्वी यादव ने नितीश सरकार पर बोला हमला, बोले – बिहार सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है

अपने संबोधन में एससी/ एसटी सेल के जिला अध्यक्ष किशोर दास ने कहा कि पप्पू यादव के जेल जाने से सूबे बिहार के दलितों में एक आक्रोश पैदा हुआ है। जो आक्रोश पप्पू यादव के पप्पू आंदोलन के रूप में फटेगा इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के श्रीकांत पोद्दार जी छात्र युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष अमृत राज छात्र परिषद के जितेंद्र कुमार गौरव कुमार मोहम्मद टीपू सुल्तान प्रिंस कुमार दीपक कुमार हर्षवर्धन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *