कैमूर : बेरोजगारी का यह आलम की कोरोना की परवाह किये बिना नर्स की बहाली के लिए टूट पड़ी हजारो की भीड़,

कैमूर: बिहार में इस समय जहा कोरोना का खतरा टला नहीं है वही बेरोजगारी का आलम बिहार में किस कदर है वो कैमूर में देखने को मिला है। बिहार में बेरोजगारी का यह हाल है की कही भी को वेकन्सी का पता चलता है तो लोग उसे पाने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते है। दरअसल कैमूर में शुक्रवार को ANM की बहाली के लिए हजारो की संख्या में भीड़ टूट पड़ी।
मात्र 3 महीने के लिए हो रही बहाली
कैमूर जिले में एएनएम की बहाली के लिए बिहार के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग भभुआ सदर अस्पताल पहुंचकर सुबह से ही धक्का-मुक्की करने लगे। नर्सों की बहाली कांट्रैक्ट पर मात्र 3 महीने के लिए की जा रही है और इस नौकरी को पाने के लिए अभ्यर्थी मारामारी और धक्का-मुक्की पर उतर गईं।
कोरोना गाइडलाइन की उडी धज्जियां
भभुआ सदर अस्पताल में नर्स की बहाली में हिस्सा लेने पहुंची हजारों महिलाओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। कुछ पुलिस वाले इस भीड़ में पहुंचे तो जरूर है लेकिन हालात देखकर वह भी वहां से चलते बने । हजारों की संख्या में महिलाएं हाथों में आवेदन लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के पास खड़ी रहीं। अस्पताल प्रशासन पर बदइंतजामी का आरोप लगा रही थी।
यह भी पढ़े: एक चायवाले ने पीएम मोदी को पत्र के साथ 100 रुपये का मनीऑर्डर भेजा, और बोला- कुछ बढ़ाना ही है तो……..
ANM की बहाली के लिए आयी महिलाये और उनके परिजनों ने बताया की प्रशासन ने इसके लिए पहले से कोई इंतजाम नहीं कर रखा था। सुबह से उमस भरी गर्मी में खड़ा रहने के कारण कई महिलाये बेहोश भी हो गई। महिलाओ का कहना था ऑनलाइन फार्म जमा करने की व्यवस्था होती तो यह दिक्कत नहीं होती।