बिहार में टला बड़ा हादसाः इंडिगो फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग पक्षी से टकराकर विमान क्षतिग्रस्त

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी । बता दे चिड़िया से टकराने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी है। इंडिगो की यह फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी। तभी चिड़िया से टकराने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गयी।
यात्रियों की सांसें अटकी रहीं
दरअसल पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही पक्षी से टकरा गई। हादसे में विमान के इंजन के तीन पर टूट गए, जिसके बाद किसी तरह पायलट ने फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा। इस घटना के बाद विमान में सवार 125 यात्रियों की सांसें तबतक अटकी रहीं जबतक विमान की सकुशल लैंडिंग नहीं हो गई।
इंडिगो के प्रबंधन ने की पुष्टि
घटना सुबह 11.30 बजे के बाद की है। बाद में दो विमानों से यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। इस बीच पसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो के प्रबंधन की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है।
पायलट की कुशलता से दुर्घटना टल गई
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 732 ने अपने समय से दिल्ली के लिए जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से 11.30 बजे उड़ान भरी थी। विमान अभी 900 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा ही थी कि इसके इंजन से पक्षी के टकराने की तेज आवाज आई। पक्षी के टकराने के बाद विमान कुछ क्षण के लिए लड़खड़ाया भी, परंतु पायलट की कुशलता से नियंत्रित कर लिया गया और दुर्घटना टल गई।
वही बड़ी दुर्घटना ना हो इसके लिए विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर लाकर लैंडिंग कराया गया। उस दौरान विमान में बैठे यात्रियों की सांसें अंटकी रहीं। बाद में यात्रियों ने दिल्ली जाने के लिए जमकर हंगामा किया। इसके बाद दो विमानों से इन यात्रियों को दिल्ली के लिए भेजा गया।