जो बाइडेन ने दी काबुल हवाईअड्डे पर एक और हमले की चेतावनी, अगले 24-36 घंटों में हमले की अत्यधिक संभावना

काबुल/ नई दिल्ली: द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि काबुल हवाई अड्डे पर आतंकवादी हमलों का खतरा “सबसे ज्यादा बना हुआ है।” और “अगले 24-36 घंटों में हमले की अत्यधिक संभावना है।”
सुरक्षा चेतावनी जारी की
बता दे कि अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने भी सभी अमेरिकी नागरिकों को “एक विशिष्ट, विश्वसनीय खतरे के कारण” हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र को तुरंत छोड़ने की चेतावनी देते हुए एक सुरक्षा चेतावनी जारी की। क्योंकि अमेरिकी सेना ने इस्लामिक स्टेट-खोरासन (ISIS-K) के दो सदस्यों को मार डाला है। जिससे पलटवार करने की संभावना है।
दरअसल गुरुवार को लगातार काबुल एयरपोर्ट के पास दो बम धमाके हुए जिसमे अब तक 170 अधिक लोगो की मौत हुई है। मरने वालो में 13 US मरीन कमांडर और 3 ब्रिटेन के लोग भी शामिल थे। जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट का एक अलग समूह के खोरासन (ISIS-K) ने ली थी।