बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है,लेकिन पटना जिला के अंतर्गत बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में शराब अवैध रूप से मिल रहा है।।

पटना : बिहार में शराब बंदी को लेकर नीतीश सरकार काफी सख्त है। लेकिन बिक्रम विधानसभा क्षेत्र का अंतर्गत बिक्रम में ही पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के द्वारा शराब बिकवाया जा रहा है और मिल रहा है इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर उपलब्ध है…https://fb.watch/9ojtilHvNe
हलांकि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है और 16 नवंबर को समीक्षा बैठक भी हुई थी लेकिन कुछ पुलिस प्रशासन विधायक सांसद मंत्री के मिलीभगत से पूरी तरह से बिहार में शराबबंदी लागू नहीं हो पाई है और होम डिलीवरी भी हो रहा है।
आपको बता दें कि जहां नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं ठीक उसके सामने की सड़क पर शराब की खाली बोतल मिली है. जहां शराब की एक बोतल कूड़े में पड़ी दिखाई दे रही थी।
शराबबंदी कानून हटा देना चाहिए : तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि इतने हाई प्रोफाइल जोन में जहाँ सारे मंत्री और अधिकारी रहते हैं, वहां शराब की बोलत मिलना इस बात की तस्दीक करता है कि शराब के शौकीन ऊंचे पदों पर भी बैठे हैं। आरजेडी खुलकर नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून को झूठा साबित कर रही है। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘बिहार में शराबबंदी के नाम पर ढोंग हो रहा है। नीतीश सरकार नहीं चला पा रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। और फिर से बिहार में शराब कानून हटा देना चाहिए।