देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलने पहुंचे डीएम-एसपी जाने क्या बोले मंत्री।।

पटना: बिहार विधानसभा परिसर में मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोके जाने पर हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने इसे अपना ‘अपमान’ बताते हुए मामले को सदन में उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि वह उन्हें आश्वासन दें कि दोषी अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। वहीं इस मामले में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो कुछ हुआ अंजाने में हुआ। किसी ने जानबूझकर नहीं किया। हम जांच करेंगे।
जिसके बाद गुरुवार की देर रात बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा के आवास पहुंचे पटना डीएम और एसएसपी ने करीब आधे घंटे से ज्यादा का वक्त उनके आवास में गुजारा। इस दौरान पटना जिलाधिकारी और सीनियर SSP ने इस पूरे घटना में दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश की गई।
जाँच करने का किया ऐलान
गौरतलब है कि गुरूवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू ही हुई थी तो मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन में सनसनी फैला दी थी। मंत्री ने सदन में कहा कि पटना के डीएम-एसएसपी के काफिले के गुजरने के लिए उनकी गाड़ी रोक दी गयी। मंत्री ने भरे सदन में विधानसभा अध्यक्ष से पूछा-लोकतंत्र में डीएम-एसएसपी बड़ा है या मंत्री। विधानसभा अध्यक्ष इसे स्पष्ट कर दें। इसके बाद सदन में भारी हंगामा खड़ा हो गया था। विधानसभा अध्यक्ष ने खुद इस मामले की जांच करने का एलान किया।
आखिरकार डीएम-एसपी बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और बोले कि जो भी गलती हुई है उसे माफ कीजिए और जो ऐसा किया है उसको ऊपर करवाई होगी।