मुख्यमंत्री ने जातीय जनगणना को लेकर किया साफ, कहा – जल्द ही इस पर लिया जाएगा निर्णय

पटना: जातीय जनगणना को लेकर सियासी बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी गतिविधियां भी तेज कर दी हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि जल्द ही इसे लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सोमवार को जनता दरबार के बाद पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एक बार फिर जातीय जनगणना को सही बताया।
दरअसल, बिहार में विपक्ष की ओर से लगातार जातीय जनगणना की मांग की जा रही है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ दो बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है, जबकि एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में 10 दलों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात थी. इस प्रतिनिधि मंडल में बीजेपी के नेता भी शामिल थे।
यह भी पढ़े: वैक्सीन के नाम पर महाघोटाला,अरवल में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, प्रियंका चोपड़ा ने लिया टीका।।
हालांकि, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह जाति आधारित जनगणना नहीं करा सकती है। इसी तरह के दूसरे राज्य से जुड़े के एक अन्य मामले में केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया था। इतना ही नहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ही भोजनावकाश के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से भेंट की थी।।