दुखद: तमिलनाडू में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS विपीन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगो का हुआ निधन

भारत: आज देश से दुखद खबर सामने आई है। सीडीएस बिपिन रावत नहीं रहे। भारत ने एक सच्चा सपूत खो दिया। दरअसल तमिलनाडू के कुन्नूर में आर्मी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और क्रैश होने के बाद यह आग के शोले मे तब्दील होकर पूरी तरह से क्षतिहग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सेना के इस हेलीकॉप्टर में देश के CDS विपीन रावत उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और सवार थे।
इस हादसे में विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का निधन हो गया। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ । वही इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे। हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।
सेना की दूसरी टीम रेस्कयू ऑपरेश चला रही है। इस हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे। इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में विशेष बयान देगें।।