जाखो राखे साइयाँ मार सके न कोई: ढाई साल की मासूम ने कड़ाके की सर्दी और मौत की दरिंदगी दोनों को हराया,

राजस्थान/ अलवर: जाखो राखे साइयाँ मार सके न कोई, ये कहावत तब चरितार्थ हो गयी जब रविवार को दुष्कर्म की नियत से ढाई साल की मासूम का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । और बच्ची को बचा लिया गया। आरोपी विकलांग बताया जा रहा है और पेशे से एक टाइपिस्ट है। आरोपी ने मासूम को जंगल में पत्थरो के बीच छुपकर रखा था। परिजन व ग्रामीण भी रातभर बच्ची को तलाशते रहे। रविवार सुबह 7 बजे परिजन ने जब आवाज लगायी तो बच्ची चाचा-चाचा कहकर जोर से चिल्लाने लगी। जिसके बाद परिजनों ने आरोपी से बच्ची को बचाया।
पूरी घटना अलवर के सदर थाना इलाके के रावण देवरा की है । जहाँ गांव का ही 40 वर्षीय विकलांग टाइपिस्ट मासूम को भंडारा खिलाने के बहाने शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे घर से उठा ले गया। इसके बाद दुष्कर्म की नीयत से वह बच्ची को जंगल ले गया। लेकिन ले जाने के दौरान ठोकर लगने के कारण बच्ची बेहोश हो गई। इस पर आरोपी डर गया और उसने बच्ची को कड़ाके की ठंड में रातभर जंगल में पहाड़ी नाले के नीचे पत्थरों के नीचे छिपाकर रखा।
बच्ची के गले में 7 टांके लगे
परिजन व ग्रामीण भी रातभर बच्ची को तलाशते रहे। रविवार सुबह 7 बजे परिजन जंगल की ओर गए। इस दौरान पहाड़ी नाले में पत्थरों के नीचे छिपाकर रखी बच्ची ने चाचा की आवाज सुन ली और वह जोर जोर से चाचा-चाचा कहकर चिल्लाने लगी। इसी दौरान बच्ची के परिजनों को आता देख आरोपी ने चाकू से बच्ची का गला रेत दिया और खुद के गले पर भी चाकू से वारकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उससे चाकू छीन लिया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची के गले में 7 टांके आए हैं। चेहरे पर भी खरोंच है।
ठोकर लगने के कारण बच्ची बेहोश
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि ग्रामीण ने शनिवार शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम 5 बजे घर पहुंचा तो ढाई साल की बेटी लापता मिली। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची को गांव के ही एक विकलांग टाइपिस्ट के साथ देखा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की थी। आरोपी ठोकर लगने के कारण गिर गया और बच्ची बेहोश हो गई थी। उसने बच्ची को मरा हुआ समझकर छोड़ दिया और डर के कारण खुद भी घर नहीं गया। गनीमत रही कि बच्ची बच गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।