Big Bharat-Hindi News

पटना में दो नाबालिग लड़कियों को छत से फेंका, एक कि मौके पर मौत, दूसरी अस्पताल में एडमिट, गुस्साए लोगों ने की आगजनी

पटना: राजधानी पटना से चौकाने वाली घटना सामने आ रही है। जहां एक लड़के ने दो नाबालिग लड़की को छत से नीचे फेंक दिया। इस घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरी बच्ची को पीएमसीएच के सर्जिकल वार्ड में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वही घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर बाजार समिति का मुख्य सड़क को जाम कर दिया। गुस्साएं लोगों ने बहादुरपुर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की घटना से गुस्साएं लोगों ने दो ऑटों को आग के हवाले कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया। पुलिस फिलहाल लोगों को शांत कराने में जुटी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामकृष्ण कॉलोनी आरके सुमन कोचिंग के पीछे एक मकान के छत से दो बच्चियों को फेंका गया है। दोनों बहनों की उम्र 10 और 11 साल है। आरोपी इस इलाके का भी रहने वाला नहीं है। हालांकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की मुन्ना जी के मकान में बच्ची अपने माता-पिता के साथ किराए पर रहती थी।

बच्ची के पिता नंदलाल गुप्ता फल व्यवसायी हैं उनकी दोनों बेटियों को युवक ने छत से फेंक दिया है। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दोनों बच्चियों का नाम शालू और सलोनी बताया जा रहा है। घटना से गुस्साएं लोगों ने दो ऑटों को आग के हवाले कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *