वोट के प्रति ऐसी दीवानगी शायद ही कभी देखी होगी, अपोलो अस्पताल से सीधा आईसीयू बेड के साथ पहुंचा मतदान केंद्र

यूपी: वोट के प्रति ऐसी दीवानगी कभी नहीं देखी होगी। यूपी के बुलंशहर में एक व्यक्ति जो दिल्ली के अपोलो अस्पताल से मतदान करने अपने आईसीयू वार्ड समेत पहुंच गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में आईसीयू वार्ड के साथ सारी सुख सुविधाओं मौजूद थी।
बता दे की आज यूपी में पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बाबत ट्रैक्टर ट्रॉली में आईसीयू वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज मुकेश त्यागी मतदान करने पहुंचे। बताया जा रहा है की मुकेश 3 महीने से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा था। मुकेश त्यागी के अनुसार उनका पेट का बड़ा आप्रेशन किया गया है।
वोट के प्रति ऐसी दीवानगी कभी नहीं देखी होगी।
बुलंदशहर: ट्रैक्टर ट्रॉली में आईसीयू वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज पहुंचा मतदान के लिए मतदाता केंद्र।
अपोलो अस्पताल में भर्ती था मरीज़, pic.twitter.com/USd8JBCtfN— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) February 10, 2022
मुकेश ने पहले चरण के मतदान के लिए सारी सुख सुविधाओं से लैस अपने वाहन में ही आईसीयू बेड बनाकर डॉक्टर के निगरानी में मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। आईसीयू वार्ड में आक्सीजन ,गुलकोज नेबुलाइजर, दवाइयां आदि सभी तमाम चीजे मौजूद है। आसपास के लोग उन्हें आश्चर्य भरी निगाहों से देखने लगे।