तमिलनाडु में हुए घटना पर पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार मुआवजे का किया ऐलान

तमिलनाडु: तंजावुर में वार्षिक रथ उत्सव के दौरान लोग हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। हाई वोल्टेज के तार के चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग घायल हुए है।
मध्य क्षेत्र, तिरुचिरापल्ली के पुलिस महानिरीक्षक वी. बालकृष्णन ने बताया की मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
वही प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर में हुए घटना पर गहरा शोक व्यक्त किए उन्होंने कहा है में इस हादसे से गहरा दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएंगे।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तंजावुर में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।