Big Bharat-Hindi News

(Maharashtra News) महाराष्ट्र में झकझोर देनेवाली घटना : माँ ने अपने ही 6 बच्चो को बारी-बारी से कुंए में फेंक कर मार डाला

Maharashtra News

Maharashtra News महाराष्ट्र (Raygarh) : रायगढ़ जिले से दिल को ड्झकझोर देनेवाली घटना सामने आई। जहाँ महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक मां ने अपने ह  6 बच्चों को बारी बारी से कुएं में फेंक दिया और बाहर बैठकर उन्हें मरता हुआ देखती रही। 6 बच्चो की मौत हो गयी। मंगलवार को सभी शवों को बाहर निकला गया। बच्चो के मरने के बाद  महिला भी आत्महत्या के लिए कूद गई लेकिन लोगो ने उसे बचा लिया। इसके बाद महिला को अरेस्ट कर लिया गया है।

 

Maharashtra News : दिल को झकजोर देने वाली यह घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के बोरवाड़ी गांव की है, जो मुंबई से 100 किलोमीटर की दुरी पर है । जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह उसके ससुर ने किसी बात पर बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी थी। जिससे महिला नाराज थी। इसी गुस्से में महिला ने रात में अपने बच्चो और खुद को मारने का कदम उठाया और 6 बच्चो को एक एक करके कुंए में फेंक दी। बच्चो के मरने के बाद खुद भी कुंए में कूद गई लेकिन लोगो ने उसे बचा लिया।

यह भी पढ़े – Nepal Plane Crash : तारा एयर का प्लेन क्रैश , 22 लोगो की मौत , मुस्तांग जिले के पहाड़ों पर मिला मलवा

रायगढ़ में  प्रशासन की मदद से मंगलवार सुबह तक सभी बचो के 6 शवों को बाहर निकाला गया । पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पांच लड़कियां और एक लड़का शामिल है। सभी बच्चो की उम्र 3 से 10 साल के बीच है। आरोपी मां का नाम रूना चिखुरी साहनी है। वारदात की सूचना मिलते ही महाड़ के विधायक भरत गोगावले पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को गिरफ्तार करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *