Big Bharat-Hindi News

Banda News : जबरन गाय का मांस खाने, धर्म परिवर्तन करने को कहा-पीड़िता छाया का कहना

Banda News : महिला ने 5 साल पहले महबूब नाम के युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी । महिला हिन्दू और युवक मुस्लिम होने के कारण से युवक के घर वालो ( चचिया सास-ससुर और उनके बच्चों ) ने महिला को धर्म बदलने को मजबूर किया। और जबरजस्ती गाय का मांस खिलाने को कहा गया । महिला ने पुलिस को रिपोर्ट लिखाई।

VIPSGROW

रिपोर्ट में महिला द्वारा आरोप –

महिला के घर के बराबर में उसके चचिया सास-ससुर ( युसूफ – नादिरा उर्फ मुन्नी ) और उनके बच्चों द्वारा उसे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए विवश किया जा रहा है। जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो उसे गाय का मांस खिलाने को कहा गया और साथ ही अगर महिला ने मांस भी नहीं खाया तो उसे मुन्नी के बेटों के साथ हमबिस्तर होना पड़ेगा और ससुर यूसुफ को भी खुश करना पड़ेगा । फिलहाल पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पूरा मामला –

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बन्योटा मोहल्ले का है जहां की रहने वाली छाया सेन ने 5 साल पहले महबूब नाम के मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी और उसके परिवार के साथ इसी मोहल्ले में रहती है। छाया का आरोप है कि इसके घर के बगल में के चचिया ससुर युसूफ का घर है। यूसुफ की पत्नी नादिरा उर्फ मुन्नी द्वारा उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए विवश किया जा रहा है। ससुर पर भी छाया को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डलवाया जा रहा।

यह भी पढ़े – CM-Yogi आदित्यनाथ के 50वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुलडोजर के साथ विशेष गंगा आरती की गई।

R.K Singh ने बताया –

एक महिला द्वारा अपने चचिया सास-ससुर पर आरोप लगाया गया है कि वह उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि महिला ने दूसरे संप्रदाय के युवक से शादी की थी जिससे उसे बच्चे भी हैं। उसे अपने पति और ससुर से कोई परेशानी नहीं है लेकिन पड़ोस में रहने वाले चचिया सास ससुर पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *