Big Bharat-Hindi News

Sidhu Moose Wala Murder Case: मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने ‘केकड़ा’ को किया गिरफ्तार

Sidhu Moose Wala Murder Case

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की मर्डर केस में पंजाब पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले शख्स “केकड़ा” को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में एक और व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों को पकड़ा है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था। गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़े – Sidhu Moose Wala सिद्धू मुसेवाला : एक फेमस सिंगर, AK-47 विवाद को लेकर केस दर्ज

3 संदिग्धों  को पकड़ा जा चूका है –

  1. पहली गिरफ्तारी मूसेवाला ही हत्या के दो दिन बाद मंगलवार को की थी। आरोपी मनप्रीत सिंह पर हमलावरों को साजो-सामान मुहैया कराने का आरोप है।
  2. पुलिस ने रविवार शाम को हरियाणा के फतेहाबाद से दो संदिग्धों (दविंदर उर्फ काला ) को पकड़ा था।
  3. अब पुलिस ने शूटर्स को गाड़ियां मुहैया कराने वाले केकड़ा को गिरफ्तार किया है।

पूरा केस –

मूसेवाला और 424 लोगों की सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से हटा दी थी । जिसके चलते मूसेवाला महिंद्रा कार में 29 मई को जा रहे थे। वही उन पर शूटर्स ने उनकी कार पर फायरिंग की और उन्ही हत्या कर दी । साथ ही मूसेवाला की चचेरे भाई और उनके एक मित्र भी इस फायरिंग के दौरान घायल हो गए । और जानकारी के लिए यह पढ़े – (Sidhu Moose Wala Death Route) सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या: पंजाब के सीएम, राहुल, प्रियंका ने निधन पर किया शोक व्यक्त।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *