Big Bharat-Hindi News

जमुई में डीटीओ पदाधिकारी की दबंगई: पिकअप वाहन के मालिक को ऐसा थप्पड़ मारा कि पहुंचा अस्पताल, हालत गंभीर

जमुई: बिहार के जमुई जिले में  डीटीओ पदाधिकारी की दबंगई सामने आई है। दरअसल शनिवार 4 मई को पदाधिकारी ने  चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन के मालिक के कनपट्टी में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वाहन का मालिक बेहोश होकर गिर पड़ा और कान से खून निकलने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में पिकअप वाहन के मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना जमुई मलयपुर मार्ग के पतौना मोड़ के पास  की  बताई  जा  रही  है । जहां पर वाहनों की चेकिंग के दौरान डीटीओ पदाधिकारी के द्वारा थप्पड़ मारा गया। जिसके बाद वाहन मालिक मौके पर ही बेहोश हो गया और उसके कान से खून निकलने लगा। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जन संघर्ष मोर्चा के द्वारा आनन- फानन में उसे इलाज के लिए बरहट पीएचसी में भर्ती कराया गया।  जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।  बाद में घायल की स्थिति गंभीर रहने की वजह से उसे सदर अस्पताल से भी पटना रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ेBihar News: दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के 5 लोगों के शव फंदे से लटके मिले,

पदाधिकारी  ने 18000 रुपये फाइन की मांग की

बता दे घायल वाहन मालिक की पहचान सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के केनुहार गांव निवासी शेखर कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है  शेखर अपने पिकअप वाहन से कुछ सामान लोड करने जमुई आ रहा था। इसी दौरान गाड़ी चेकिंग कर रहे डीटीओ कार्यालय के एक पदाधिकारी के द्वारा रुकवाया गया और कागजात की जांच की गई जिसमें बिहार इंट्री का परमिट नहीं रहने की वजह से उससे 18000 रुपया का फाइन लगाया गया।  शेखर के द्वारा कहा गया कि वे परमिट का फाइन देने के लिए तैयार है। लेकिन  शेखर  ने  जब अधिकारी से वाजिब फाइन लेने की बात कही तो  पदाधिकारी ने गुस्से में एक थप्पड़ कनपटी में जड़ दिया।  जिससे शेखर कुमार बेहोश होकर गिर पड़े और कान से खून निकलने लगा।

परिजनों ने मामला दर्ज करवाया

खून निकलता देख मौजूद पदाधिकारी वहां से चलते बने। इस हादसे के बाद परिजन के द्वारा मलयपुर थाना में उक्त पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।  अभी भी  शेखर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे पटना ले जाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *