Big Bharat-Hindi News

बेतिया में नाबालिग लड़की से बस में गैंगरेप : सुनसान जगह पर बस रोक कर ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगो ने किया दुष्कर्म,

पश्चिम चम्पारण: बेतिया में 16 साल की लड़की के साथ बस में गैंगरेप का मामला सामने आया है। ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगों  पर दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने ड्राइवर और खलासी को फिलहाल हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। घटना बेतिया बस स्टैंड से 100 मीटर दूर की है।

जानकारी के अनुसार बस मंगलवार दोपहर को मोतिहारी से बेतिया (चनपटिया) लौट रही थी। इसी  दौरान बस के कंडक्टर ने लड़की को नशा देकर बेहोश कर दिया। पीड़िता ने बताया कि देर शाम जब बेतिया बस स्टैंड आने के बाद बस से सारे यात्री उतर गए तब ड्राइवर गाड़ी लेकर स्टैंड से करीब 100 मीटर दूर गया और सुनसान जगह पर बस रोक दी। इसके बाद ड्राइवर,aur  कंडक्टर  समेत 3 लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। जब वह बेहोश हो गई तो तीनों बस छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़े: Ravish Kumar ने अभिनेता अक्षय कुमार को लिखा पत्र, अरबों से मुक़ाबला करने के लिए की अपील

उसी रास्ते पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी  गुजर रही थी। सुनसान जगह पर बस रुका होने पर पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद  पुलिस ने बस की तलाशी ली तो लड़की को गंभीर हालत में पाया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए। होश में आने के बाद लड़की ने आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे बस में ही नशा देकर बस के ड्राइवर, खलासी तथा अन्य लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म  किया है।

SDPO मुकुल परिमल पांडेय ने बताया

इस मामले में बेतिया सदर SDPO मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि  युवती बेहोश की स्थिति में बस में मिली थी। युवती का इलाज चल रहा है। फिलहाल बस को सीज कर लिया गया है और  बस के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

बेतिया में 16 साल की लड़की के साथ बस में गैंगरेप का मामला आया  सामने, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 3 लोगों  पर दुष्कर्म करने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *